-
Advertisement
मंडी व अर्की सीट के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र के परिवार को मिलेगी प्राथमिकता
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ( Himachal Congress President Kuldeep Rathore)ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ( Late Virbhadra Singh) के परिवार की इच्छा पूछी जाएगी। यदि उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ने का इच्छुक हैं तो पार्टी हाईकमान को इससे अवगत करवाया जाएगा। नहीं तो टिकट किसी और को दिया जाएगा। राठौर ने कहा कि इसी तरह से मंडी सीट लोकसभा सीट के लिए भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का परिवार पहले रहेगा, अगर यहां से उनके परिवार से कोई चुनाव में उतरना चाहता है तो उन्हें ही प्राथमिकता मिलेगी। राठौर ने कहा कि चारों उपचुनावों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
वहीं कांग्रेस ने सरकार पर उपचुनावों के मध्यनजर जनता को लुभाने व फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है। कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर भी हमला (Attack) किया। राठौर (Rathore) ने कहा कि चुनाव को देखते हुए घाटे में चल रहे बोर्डों निगमों में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की तैनाती की जी रही है। महामन्दी के दौर में कर्ज लेकर नियुक्तियां व फिजूलखर्ची करना शर्मनाक है। राजनीतिक फायदे के लिए पद बांटे जा रहे हैं। सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए सरकारी खर्च कर रही है और दूसरी तरफ कर्मचारी ठेके पर रखे जा रहे हैं। कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कहा कि माहमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में सरकार जनता का पैसा दोनों हाथों से लूट रही है। राठौर ने कहा कि उपचुनाव में मतदाता को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री चुनावी वादे कर रहे हैं। चार साल तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। प्रदेश लगातार कर्ज के गर्त में डूब रहा है बावजूद इसके नई नियुक्तियां की जा रही है।