-
Advertisement

पुलिस की गिरफ्त से भागा कैदी, पुलिस कर्मियों ने भाग कर दबोचा……VIDEO भी आया सामने
Himachal News: हमीरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर हत्या के प्रयास के आरोपी ने पुलिस हिरासत (Police custody)से भागने की कोशिश की। पुलिस थाना सदर से आरोपी के भागने का वीडियो भागते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बुजुर्ग पर हमले के आरोपी केशव शर्मा ने शौचालय जाने का बहाना बनाया और पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागते हुए सड़क तक पहुंच गया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस जांच में आरोपी के यूरिन टेस्ट में सिंथेटिक ड्रग्स (Synthetic drugs in Urine test)की मौजूदगी पाई गई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यूरिन सैंपल एफएसएल लैब भेज दिया है।
चमनेड़ निवासी बुजुर्ग पर किया था हमला
बुधवार रात करीब 3 बजे चमनेड़ निवासी बुजुर्ग विद्याधर पर दो युवकों ने घर में घुसकर हमला किया। पहले आरोपियों ने रजाई से उनका मुंह दबाने की कोशिश की और फिर चाकू से गले पर वार किया। इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया था। वारदात के बाद एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के निर्देश पर एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।पुलिस ने तेजी दिखाते हुए छह घंटे के भीतर आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया, जबकि केशव शर्मा को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। जब आरोपी को अदालत से पुलिस थाना में लाया जा रहा था, तो उसने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया।
वीडियो सोशल कैसे वायरल हुआ, जांच होगी
इस मामले पर एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सदर थाना हमीरपुर के तहत चमनेड़ गांव में केशव को ह#त्या के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद सदर थाना हमीरपुर में लेकर आ रहे थे तो उसे दौरान सदर थाना हमीरपुर के प्रांगण से आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया। इस पर पुलिस ने अलग से पुलिस कस्टडी से भागने के ऊपर एक और मामला आरोपी पर दर्ज किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ उसके ऊपर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
अशोक राणा