-
Advertisement
Nahan jail के कैदी की मौत, पंजाब का था रहने वाला- कारण जानने को पढ़ें खबर
नाहन। आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के एक सजायाफ्ता कैदी (Prisoner) की बीमारी से मौत हो गई। कैदी कुछ दिन से नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में उपचारधीन था। बुधवार शाम अचानक उसकी तबीयत जयादा खराब होने पर उसे आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया, लेकिन शिमला पहुंचने से पहले ही रास्ते में कैदी ने दम तोड़ दिया। पंजाब के संगरूर के रहने वाले मृतक कैदी गुरविंदर सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। गुरविंदर सिंह पिछले कुछ समय से हाइपरटेंशन व अन्य कई रोगों से पीड़ित था।
यह भी पढ़ें: Nahan मॉडर्न सेंट्रल जेल में 14 कैदी व एक कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 साल वर्ष का कठोर कारावास भुगत रहा था। आज शव का पोस्टमार्टम नाहन कोर्ट के जज की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ हुआ। इसके बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, आर्दश केंद्रीय कारागार नाहन के जेल अधीक्षक जेएस लोदटा ने कैदी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के तहत मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group