-
Advertisement
Prisoners | Rotary Club | Exhibition
/
HP-1
/
Oct 28 20243 months ago
कैदियों के उत्थान और उन्हें समाज से जोड़े रखने के मक़सद से हिमाचल प्रदेश की जेलों में कैदी अलग अलग उत्पाद बनाने का काम कर रहे हैं। दिवाली के मौके पर रोटरी क्लब के साथ मिलकर कारागार विभाग द्वारा कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज शिमला रोटरी क्लब में महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा ने शुभारंभ किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
Tags