- Advertisement -
पांवटा साहिब। कालाअंब- पांवटा साहिब एनएच ( Kalaamb-Paonta Sahib NH) पर एक बड़ा हादसा टल गया। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पांवटा से नाहन की ओर जा रही निजी बस ( Private bus) शर्मा ट्रेवल्स (HP 71 -9766) का माजरा के पास पट्टा टूट गया और बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस ( bus)को खेतों की तरफ मोड़ दिया और बस पलटने से बच गई। बस खेत में जाकर रूक गई, जिसमें सभी सवारियां सुरक्षित हैं। किसी भी सवारी को चोट नहीं आई।
बस चालक ने बताया कि बस का मुख्य पट्टा टूटने से स्टीयरिंग फ्री हो गया था जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई , लेकिन समय रहते बस को खेत की तरह तरफ मोड़ लिया और बस पलटने से बच गई और बस खेत के किनारे पर जाकर रुक गई। उन्होंने बताया कि बस में सभी सवारियां सुरक्षित हैं। सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भिजवा दिया है।
- Advertisement -