- Advertisement -
कुल्लू। भुंतर बाजार में निजी बस (केटीसी ) की ब्रेक फेल (Break Fail) होने से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। भुंतर बस स्टैंड से कुल्लू की तरफ आ रही बस चढ़ाई चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान ब्रेक नहीं लग पाई और बस बैक हो गई। इससे बस (एचपी-66-2725) पीछे पार्किंग में खड़ी इनोवा (एचपी-34सी- 4748) से जा टकराई जिससे इनोवा भी बैक हो गई और पीछे खड़े वाहन को भी नुक्सान हुआ।
गनीमत रही कि जब बस बैक हुई तो उस समय वहां पर भीड़ नहीं थी, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में इनोवा कार का पिछला शीशा और डिग्गी को नुक्सान पहुंचा है। वहीं दूसरे वाहन को भी काफी नुकसान हुआ है। जबकि, बस में बैठी सवारियां सुरक्षित हैं, किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है।
- Advertisement -