-
Advertisement
स्टेयरिंग हुआ लॉक, पांवटा साहिब-शिलाई NH पर पहाड़ी से टकरा गई निजी बस
Accident in Paonta Sahib-Shillai National Highway: पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर धकौली के पास हादसा( Accident) हुआ है। यहां पर एक निजी बस पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे से 10 लोग घायल( Injured) हुए हैं, जिन्हें शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan)रेफर किया है। मंगलवार सुबह निजी बस टिम्बी से शिलाई की तरफ आ रही थी कि धकौली के पास अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक(Steering lock) हो गया तथा बस पहाड़ी से टकरा गई।
हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। जिनमें शानु (19) पुत्री रघुवीर सिंह निवासी बम्बराड़, नीलम (23) पुत्री सीतिया राम निवासी क्यारका, अंजू (25) पत्नी प्रदीप सिंह निवासी कोटी उतरऊ, निशांत (10) पुत्र प्रदीप निवासी कोटी उतरऊ, जोगी राम (38) पुत्र जामिया राम निवासी शिल्ली, सुशांत राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लाह, रैया राम (80) पुत्र जालपु राम निवासी पाब व रण सिंह (58) पुत्र जाति सिंह निवासी पाब, ओमप्रकाश (33) निवासी बड़ोग व एक 74 वर्षीय अन्य शख्स शामिल है। सभी के असप्ताल पहुंचाया गया है। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सुशांत राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लाह को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रैफर किया गया है तथा अन्य 9 घायलों का उपचार शिलाई अस्पताल में ही चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group