-
Advertisement
निजी बसों के SRT, टोकन टैक्स में मांगी छूट, शादियों के लिए बिना शर्त मिले अनुमति
कांगड़ा। जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने स्पेशल रोड टैक्स (Special Road Tax) व टोकन टैक्स में 31 मार्च 2021 तक छूट देने की मांग की है। साथ ही शादियों के लिए बिना शर्त अनुमति देने को भी आवाज बुलंद की है। जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन (Kangra Private Bus Operator Union) कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हैप्पी अवस्थी ने बताया कि निजी बस ऑपरेटरों ने प्रदेश में सरकार के निर्देशानुसार अपनी बसों का पुनः संचालन शुरू किया था तथा वर्तमान में भी करीब 40 फीसदी बसें ही प्रदेश में चल रही हैं। क्योंकि प्रदेूश सरकार द्वारा अंतरराज्यीय बस सेवा अभी तक बंद रखी हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बसों की Inter State आवाजाही को इंतजार खत्म, नवरात्र से पहले तोहफे की उम्मीद
स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद किए हुए हैं। सर्वत्र कोविड-19 (Covid-19) का भय लोगों में व्याप्त है, जिसकी वजह से बसों में सवारियां ना के बराबर हैं तथा बसें अपना खर्चा तक नहीं निकाल पा रही हैं। बहुत सारी बसों की खड़े खड़े पासिंग व इंश्योरेंस (Insurance) खत्म हो चुकी है। कई बसों के रूट परमिट की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। आर्थिक तंगी से जूझ रहा निजी बस ऑपरेटर असंमजस की स्थिति में है कि वो अपनी बसों का पुनः संचालन कैसे करे। सभी सदस्यों ने एक मत से सरकार से मांग की है कि निजी बस ऑपरेटरों को अपने व्यवयास को पुनः चलाने के लिए कार्यशील पूंजी मुहैया करवाई जाए तथा बसों पर लगने वाले स्पेशल रोड टैक्स व टोकन टैक्स में 31 मार्च 2021 तक छूट दी जाए। साथ ही जिन बसों की पासिंग व रूट परमिट की अवधि समाप्त हो चुकी है, परिवहन विभाग द्वारा बिना शर्त नवीनकरण किया जाए। शादियों के लिए भी बिना शर्त अनुमति प्रदान की जाए, ताकि सभी बसों का संचालन प्रदेश में निर्बाध किया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…