-
Advertisement
हिमाचल: बाइक को बचाते सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, मची चीखोपुकार
योल। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक निजी बस (Private Bus) बाइक को बचाते हुए पलट गई। हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे होते ही मौके पर चीखो पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई। बस का टायर सड़क से नीचे उतर गया और वह वहीं पर पलट गई। हादसा धर्मशाला के योल के साथ धलूं रिन में पेश आया है। बस में बीस यात्री (Passengers) सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से चार घायल हुए हैं जबकि दो को मामूली चोटें आईं हैं। वह अस्पताल नहीं गए, जबकि चालक सहित एक यात्री को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस हादसे (Accident) में बस को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: एचआरटीसी की बेकाबू बस दो दुकानों को तोड़ते हुए तीसरी में घुसी, मची चीखो पुकार
बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी योल के तहत धलूं सड़क मार्ग पर कांगड़ा से योल आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस पलटने से हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमें बस चालक रूपलाल (58) व यात्री रमन कुमार (27) को चोटें आई व उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार दिया गया। दोनों को मामूली चोटें थी। बस में सवार यात्रियों व चालक ने बताया कि निजी बस जब रिन गांव के पास गुजरी तो यहां एक बाइक (Bike) को बचाते हुए बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 20 लोग सवार थे। जिसमें चार लोगों को चोटें आई दो महिलाएं जिन्हें मामूली चोट लगी थी वह अस्पताल नहीं गई। जबकि चालक सहित एक यात्री को क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस चौकी योल की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी योल के प्रभारी नारायण दास ने बताया कि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…