-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी के खुले द्वार, 8वीं से लेकर डिग्री धारक को यहां मिलेगी Jobs
शिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी है। राजधानी शिमला में विभिन्न कंपनियां बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाएंगी। इसके लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल एक कंपनी ने अपने कैंपस साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। जबकि दो अन्य कंपनियों ने इच्छुक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए संपर्क करने को कहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेश शर्मा ने मंगलवार को दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज़ सॉफ्ट ऐज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड शिमला अपने यूनिट में डिलीवरी एसोसिएट के 50 पदों को भरने के लिए 27, 28 व 29 अगस्त, 2021 को एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 100 पदों पर कंपनी करेगी युवाओं की भर्ती, इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू
यह इंटरव्यू सॉफ्ट ऐज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड, शांति भवनए सेक्टर-6, फेस-3 नियर डायरेक्टर ऑफ एनर्जी ऑफिस न्यू शिमला जिला शिमला में होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं एवं इससे अधिक तथा आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित सॉफ्ट ऐज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेडए शांति भवन, सेक्टर-6, फेस-3 नियर डायरेक्टर ऑफ एनर्जी ऑफिस न्यू शिमला, जिला शिमला में 27, 28 व 29 अगस्तए 2021 को सुबह 10 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 70530-99099 तथा 99995-66291 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 1257 विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, यह है आवेदन की लास्ट डेट
इसी तरह से क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मैसर्ज होटल फिरहिल नियर 103 टनल शिमला हिमाचल प्रदेश में हाउस किपिंग असिस्टेंट, फ्रंट ऑफिस मैनेजर और केफे 103 नियर 103 टनल शिमला में एफ एंड बी सर्विस, किचन स्टाफ, फ्लोर मैनेजर, सुपरवाईजर पदों को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास, ग्रेजुएशन, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा, डिग्री तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 80911-03457ए 70189-34656 पर संपर्क कर सकते हैं।
जबकि मैसर्ज मिनोचा इन्डस्ट्री, एनएच-05, शोघी शिमला में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और सेल्समेन पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए हैं। राजेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ मार्केटिंग, सेल्स, गुड कम्युनिकेशन, टैली और अकाउंट में अनुभवी तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 80911-03457, 70189-34656 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page