- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवा ऊना (Una) जिला में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार पा सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में 27 मार्च को सुबह 10 बजे आईटीसी लिमिटेड कपूरथला फूड डिवीजन द्वारा कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण सत्र 2017, 2018 व 2019 के पास आउट/प्रशिक्षण प्राप्त तथा 2020 की एआईटीटी परीक्षा में भाग लेने वाले 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।
कंपनी (Company) द्वारा पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को अपने साथ दसवीं, जमा दो, आईटीआई की मार्कशीट, प्रमाण पत्रों की 2-2 सत्यापित प्रतियां व 3 पास-पोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थियों को कम्पनी द्वारा 9557 रुपए वेतन तथा कंपनी नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवा वर्ग से बढ़चढ़ कर प्रस्तावित कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने का आह्वान किया।
- Advertisement -