- Advertisement -
लेखराज धरटा, शिमला। प्रदेश सरकार ने राज्य में संचालित निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से इम्पेलन होने का ऑफर दिया है। हालांकि अभी प्रदेश में 27 निजी अस्पतालों को इम्पेनल कर दिया गया है। वर्ततान में प्रदेश के 178 अस्पताल इम्पेनल हो चुके हैं। इसमें से 151 सरकारी और 27 निजी क्षेत्र के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा।
इस योजना से इम्पेलन होने के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयुष्मान की वेबसाइट एबीएनएचपीएमवाई पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के 15 दिनों के भीतर जिला स्तर पर गतिठत की गई इम्पेनल कमेटियां निजी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी। प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर सीएमओ की अध्यक्षता में इम्पेनल कमेटियां गठित कर दी हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 22 लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जाना है। इस योजना के तहत 1800 बीमारियों का उपचार अस्पतालों में निशुल्क करवाया जा सकेगा। योजना के तहत डिजिटल कार्ड जारी किए जाएंगेए जो पेपरलेस होने के साथ मनीलेस भी होंगे। बताया गया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा। लोगों को इस योजना का बेहतर लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को इम्पेनल करने जा रही है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डा. निपुण जिंदल ने पुष्टी की है।
- Advertisement -