-
Advertisement
सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन करें Private School वरना होगी कड़ी कार्रवाई
धर्मशाला। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को कुछ निजी स्कूल पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे स्कूलों (School) पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ध्यान में लाया गया है कि लॉकडाउन के दौरान कुछ निजी स्कूल सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, कांगड़ा से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों (Private school) को निर्देश दिए हैं कि वह फीस, क्लास टैस्ट व छुट्टियों से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों का ठीक ढंग से पालन करें अन्यथा ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से यह भी अपील की है कि वह अपने बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला करवाने से पहले संबंधित स्कूल की मान्यता की भी जांच कर लें कि वह स्कूल विभाग से मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं ताकि बाद में बच्चों को किसी प्रकार का कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ने को JP Nadda ने हिमाचल भेजे ढाई लाख Face Cover