- Advertisement -
ऋषि महाजन/नूरपुर। उपमंडल नूरपुर (Nurpur) के तहत पंचायत छतरोली के एक निजी टिंबर डिपो (Private Timber Depot) में आग लग गई। इस आगजनी से टिंबर डिपो के अंदर रखी इमारती लकड़ी, प्लाई बोर्ड, लेमिनेटेड बोर्ड व फर्नीचर जलकर राख हो गया।
आग (Fire) की घटना का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है। पुलिस ने आग की घटना को लेकर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
घटना मंगलवार रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब आरकेएम टिंबर इंडस्ट्री के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। इस दौरान इंडस्ट्री के मालिक (Industry Owners) अपने घर चले गए थे। रात 12 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने गोदाम से आग की लपटें उठती देखीं, तो मालिक को फोन कर सूचना दी तथा आगजनी को लेकर अग्निशमन केंद्र नूरपुर को सूचित किया।
सूचना मिलते ही फायरमैन करतार सिंह, बलजीत सिंह व रिंकू कुमार मौके पर पहुंचे। लेकिन, सूखी लकड़ी व बोर्ड आदि व अन्य इमारती लकड़ी में आग काफी फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की फतेहपुर (Fire Brigade Fatehpur) से एक और गाड़ी मंगवाई गई और दो गाड़ियों ने करीब अढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक लाखों की इमारती लकड़ी आग की भेंट चढ़ चुकी थी। फायर चौकी नूरपुर (Nurpur) के प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि आग के कारण करीब 10 लाख का नुकसान होने का अनुमान है, जबकि लाखों की संपत्ति को बचाया गया है।
- Advertisement -