- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra)की उनकी मंगेतर (fiancee)इशिता से शादी टूट गई है। उनकी मां ने इस बात का खुलासा किया है। इसके अलावा सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेतर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से सिद्धार्थ के साथ सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं।
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra)ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी रजामंदी से शादी न करने का फैसला लिया है। दोनों अप्रैल में शादी करने वाले थे लेकिन फिर यह खबर सामने आई थी कि इशिता की सर्जरी के कारण दोनों शादी नहीं करेंगे।
लेकिन इशिता के इंस्टाग्राम (Instagram)पर नजर मारने के बाद मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। हालांकि, इशिता ने सर्जरी की तस्वीरों को सोाशल मीडिया (Social Media)पर शेयर भी किया। फोटोज में वो हॉस्पिटल (Hospital)के बेड पर लेटी हुई नजर आई थीं।
गुरुवार को इशिता ने एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो में वो एक रेस्ट्रो बार में बैठी हुई हैं। फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा- ‘Cheers to new beginnings. With a goodbye kiss to beautiful endings’ इशिता की मां निधि कुमार ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कहा, ‘पुरानी किताब को बंद करो और नई स्टोरी लिखो।’ वहीं उनके पापा ने लिखा कि हम तुम्हारें साथ हैं। यूनीवर्स (Universe)का विस्तार महसूस करो और वह सितारा बनो जिसके लिए तुम पैदा हुए थे।’
इशिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी और सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी की फोटो भी हटा ली है. इसके अलावा सिद्धार्थ के साथ की तस्वीरों को भी हटा लिया है।
- Advertisement -