- Advertisement -
नई दिल्ली। फ़ोर्ब्स (Forbes) ने जून 2018 से लेकर जून 2019 तक दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट से भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बाहर हो गई हैं। वहीं, हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन (Scarlett johansson) सालाना 400 करोड़ कमाकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में नंबर वन हो गई हैं। नंबर एक पर कब्जा करने में उनकी फिल्म ‘ब्लैक विडो’ सहित मार्वल फिल्म्स और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का योगदान है। बता दें फ़ोर्ब्स ने जो लिस्ट जारी की है उसमें किसी भी भारतीय स्टार (Indian Star) को जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- जेटली के निधन पर राखी ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- ‘ मैंने 10 दिन पहले ही कह दिया था’
साल 2018 में ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है वही, प्रियंका चोपड़ा भी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं लेकिन उन्होंने ए किड लाइक जैक और ‘इंसेट इट रोमांटिक’ नाम की हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Films) में काम किया था। बता दें सिर्फ इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट योहानसन ने नंबर एक की जगह पाई थी। उन्होंने साल 2018 में भी इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था। इसके बाद स्टार सोफिया वर्गेरा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वे पिछले एक साल में 315 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हॉलीवुड स्टार रिज़ विदरस्पून इस लिस्ट में 250 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, निकोल किडमैन और जेनिफर एनिस्टन चौथे और पांचवे नंबर पर है।
- Advertisement -