- Advertisement -
असम में आई भयंकर बाढ़ के बीच जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। करीब 28 जिलों में हाहाकार मंचा हुआ है, ऐसे में जब असम टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बॉलीबुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने राज्य के हालात पर चिंता जताई तो वह ट्रोल (Troll) की जाने लगीं। प्रियंका ने ट्वीट (Tweet) किया कि असम और भारत के दूसरे राज्यों से आ रही खबरों ने झकझोर दिया है। लोगों को प्रभावित इलाकों से हटाने और जीवन की क्षति के बारे में पढ़ना दिल को तोड़ने वाला है। मेरी संवेदना इन प्रभावितों के साथ है। इसमें उन्होंने सीएम राहत कोष में दान की भी अपील की है।
Extremely devasted by all the news coming in from #Assam and other parts of India.
It’s heartbreaking to read about the displacement and loss of life. My prayers with those affected.Please donate at https://t.co/d5dow5OuLG and https://t.co/GNytaEqF0r
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 17, 2019
उनके इस ट्वीट पर कुछ फॉलोअर्स ने ट्रोल करते कुछ इस तरह लिखा है- प्रियंका असम टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर हैं, तो उन्होंने वहां के लोगों की क्या मदद की है। एक ने लिखा है सच में, आप जिंदा हैं, हमें लगा आप यूएस के समंदर किनारे छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं। एक ने बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है इनसे सीखें। इस तरह प्रियंका को ट्रोल करने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।
- Advertisement -