Home » मनोरंजन » प्रियंका-निक की वेडिंग डेट फिक्स, जोधपुर के इस खूबसूरत होटल में होगी शादी
प्रियंका-निक की वेडिंग डेट फिक्स, जोधपुर के इस खूबसूरत होटल में होगी शादी
Update: Thursday, October 18, 2018 @ 11:06 AM
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर
निक जोनस की शादी की डेट और वेन्यू आखिरकार फाइनल हो चुके हैं। ये जोड़ी 30 नवंबर को जोधपुर में शादी करने जा रही है।
शादी के सारे फंक्शन 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक यानी 3 दिन चलेंगे। जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका और निक की शादी हो सकती है। उम्मेद भवन पैलेस न केवल राजस्थान का बल्कि देश के सबसे
खूबसूरत होटल में से एक है।
वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी
शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए उन्होंने जाने-माने फैशन डिजाइनर्स से मीटिंग की शुरुआत कर दी है। प्रियंका ने वेडिंग लहंगे के लिए फैशन डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला से मुलाकात की है।
18 अगस्त को जो रोका सेरेमनी हुआ था उस समय भी प्रियंका ने अबु जानी और संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किया हुआ चिकनकारी कॉस्ट्यूम पहना था।