- Advertisement -
नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वाराणसी (Varanasi) से चुनाव (Election) लड़ने की खबरों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने उसी सीट से अजय राय को टिकट देकर इन चुनावी अटकलों पर विराम लगा दिया। इस सब के पहले प्रियंका गांधी कई बार वाराणसी का नाम लेकर और दौरा कर खुद इस चर्चा को हवा दे चुकी थीं। जिसके बाद अब जाकर उन्होंने इस मसले पर पहला बयान देते हुए यह बताया है कि आखिर क्यों वो पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ उनकी सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतरीं।
प्रियंका के मुताबिक, उन पर उत्तरप्रदेश की 41 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी है। अगर वे एक जगह सिमट जातीं तो मुश्किल हो जाती। इसलिए वो पीएम के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ीं। उन्होंने बताया कि हमने चुनाव लड़ने को लेकर सबकी सलाह ली। और सबकी सलाह लेने के बाद पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने का फैसला लिया। इसके लावा प्रियंका ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम का ये किस तरह का राष्ट्रवाद है, जहां गरीबों, किसानों और नौजवानों की कोई सुनवाई नहीं होती है। बता दें कि प्रियंका आज अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के किले को मजबूत करने यहां पहुंचीं और अमेठी के कई गांवों का दौरा किया।
- Advertisement -