- Advertisement -
प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 7 जून से दो दिनों तक प्रयागराज (Prayagraj) का दौरा करेंगी। इस दौरान प्रियंका लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा भी करेंगी। पार्टी द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतरे सभी 40 कांग्रेस उम्मीदवारों को बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है। उनके अलावा कांग्रेस पार्टी की 40 जिला इकाइयों के प्रमुखों (District Heads) को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी के विभिन्न लोगों ने जिस तरीके से प्रचार में काम किया, उससे पार्टी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस बीच, प्रियंका के भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 7 जून से 9 जून के बीच केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड (Wayanad) का दौरा करने वाले हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख वायनाड में लोगों से मिलेंगे ताकि वह उनके सपनों और आकांक्षाओं (Dreams and Aspirations) के बारे में जान सकें। बता दें कि जनवरी 2019 में प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी औपचारिक राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इसी दौरान उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था।
- Advertisement -