- Advertisement -
मुंबई। महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में बीजेपी का स्टिकर (BJP sticker) लगाए कुत्ते के साथ उसके मालिक को भी पकड़ लिया गया है। नवनाथ इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय एकनाथ मोतीराम चौधरी को उनके कुत्ते के साथ देखा गया था, कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के चुनाव चिन्ह और मोदी लाओ, देश बचाओ के नारों से अटा पड़ा था। पुलिस (police) को इसकी शिकायत (complaint) मिली, उसके बाद मोतीराम चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया, चूंकि मतदान के दिन प्रचार पर रोक रहती है। इसके साथ ही पुलिस ने नगर निकाय से कुत्ते (dog) को अपने पास रखने को कहा। मुंबई में सोमवार को मतदान था।
- Advertisement -