- Advertisement -
शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह ने नए साल का तोहफा देते हुए एक प्रोफेसर व दो अधिकारियों को अहम जिम्मेवारी सौंपी है। एचपीयू के प्रोफेसर मोहन झारटा को चेयरमैन सर्विस सलेक्शन कमीशन हमीरपुर के तौर पर तैनाती दी गई है। प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि प्रोफेसर मोहन झारटा एचपीयू में कार्यकारी रजिस्ट्रार का कार्य भी देख रहे थे। इसके अलावा प्रदेश के दो अधिकारियों को भी अहम पदों पर तैनाती मिली है।
आईएएस डॉ आरके प्रुथी को निदेशक आयुर्वेद के पद की अहम जिम्मेवारी सौंपी है। इसके अलावा वरिष्ठ एचएएस डॉ देवेंद्र कुमार गुप्ता निदेशक शहरी विकास विभाग होंगे। एचएएस डॉ देवेंद्र गुप्ता कंट्रोलर प्रिंटिंग और स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। सरकार ने इस बाबत भी आज अधिसूचना जारी कर दी है।
- Advertisement -