-
Advertisement
एनआईटी हमीरपुर में बड़े पदों पर चाहते हैं तैनाती तो हो जाओ तैयार-पढ़े ये रपट
हमीरपुर स्थित एनआईटी (NIT Hamirpur) में तीन महत्वपूर्ण पदों को भरने का प्रोसेस शुरू हो चुका है। इसमें रजिस्ट्रार के अलावा, डिप्टी रजिस्ट्रार (Deputy Registrar) और एक्सईएन पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकल चुका है। संस्थान में रजिस्ट्रार के पद पर पिछले 14 साल से प्रोसेस जारी है, फिर भी संस्थान को रेगुलर रजिस्ट्रार नहीं मिल पाया है। अब फिर से रजिस्ट्रार (Registrar) की नियुक्ति का प्रोसेस शुरू हुआ है और 5 साल की डेपुटेशन पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
रेगुलर आधार पर भरा जाएगा डिप्टी रजिस्ट्रार का पद
डिप्टी रजिस्ट्रार के पद को भरने के लिए डायरेक्ट भर्ती (Direct Recruitment) का प्रोसेस शुरू हुआ है। संस्थान के इस एक पद को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह पद रेगुलर आधार पर भरा जाएगा। इस पद को रेगुलर आधार पर भरने के लिए पहली बार प्रोसेस शुरू हुआ है। संस्थान में सिविल वर्क के लिए एक्सईएन (XEN) का पद भी रेगुलर भर्ती के जरिए भरा जाएगा। इसके लिए भी विज्ञापन जारी हो गया है। काफी समय से यह पद ऑफिसेटिंग आधार पर ही कामचलाऊ व्यवस्था बनाने में कामयाब रहा है।
इसके अलावा पांच अलग.अलग कैटेगरी में टीचर्स की भी भर्ती हो रही है, जिसमें तकरीबन 62 पद भरे जाएंगे। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद सबसे ज्यादा हैं। इसी प्रोसेस के साथ टीचर की इंटरनल प्रमोशन (Internal Promotions) भी होंगी। लंबे समय से यह पदोन्नति रुकी हुई हैं।