-
Advertisement
राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं नए सदस्य का नाम, बस करना होगा ये आसान काम
देश के राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। जैसा कि हम जानते हैं कि राशन कार्ड (Ration Card)में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज करने होते हैं। ऐसे में जब परिवार में कोई नया सदस्य आता है तो हमें उसका नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाना चाहिए। ऐसा नहीं करने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज हम आपको राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया बताएंगें।
यह भी पढ़ें- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर को करें अपडेट, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस
बता दें कि शादी के बाद सबसे पहले आधार कार्ड को अपडेट करवाएं। इसके लिए महिला सदस्य के आधार कार्ड में पिता की जगह पति का नाम लिखवाना होगा। आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राशन कार्ड में नाम जोड़ने की एप्लीकेशन दें। वहीं, अगर परिवार में किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए पिता का नाम जरूरी है।
ऑनलाइन करें आवेदन
गौरतलब है कि आप राशन कार्ड में किसी भी नए सदस्य का नाम ऑनलाइन आवेदन करके भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
अगर आप राशन कार्ड में किसी बच्चे का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो सबसे पहले बच्चे का आधार कार्ड बनवा लें। इसके बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड देकर राशन कार्ड में बच्चे का नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर दें।