-
Advertisement

Lockdown के पहले हुई थी शादी, 22 दिन से स्कूल में रहने को मजबूर बाराती
नई दिल्ली। लॉक डाउन (Lockdown) के चलते कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब लॉक डाउन का ऐलान हुआ था तब जो जहां था उससे उसी जगह पर रहने के लिए कहा गया था। ऐसे में शादी के बाद दुल्हन लेकर लौट रही एक बारात भी लॉक डाउन के इस नियम का शिकार हो गई। जिसके बाद से यह बाराती एक स्कूल (School) में रहने को मजबूर हैं। अब लॉक डाउन की अवधि बढ़ चुकी है ऐसे में इन लोगों की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि, इनके पास पैसे भी खत्म हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Smoking करने वालों को कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा, देसी शराब भी खतरनाक
मामला बिहार (Bihar) के छपरा का है जहां दूल्हा कोलकाता (Kolkata) से बारात लेकर छपरा के मांझी आया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण यातायात बंद हो गया। ऐसे में दुल्हन के घरवालों ने दूल्हा-दुल्हन और बारातियों को गांव के बाहर एक स्कूल में ठहरा दिया। यहां 22 दिनों से 36 बाराती एक स्कूल में ठहरे हुए हैं।इन लोगों ने 21 दिन तो किसी तरह बिता लिए लेकिन अब इनके पास पैसे खत्म हो गए हैं। इन लोगों ने मदद के लिए प्रशासन से भी गुहार लगाई थी, लेकिन इन्हें अमान्य करार देते हुए वापस भेज दिया गया। हालांकि, इस सब में दुल्हन खुशबू भी अपने पति और बारातियों के साथ कैंप में ही रह रही है।