- Advertisement -
ऊना : 21 जून को आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न योग शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। इंडियन नेचुरोपैथी संगठन द्वारा इस कड़ी में स्कूली बच्चों को विशेष रूप से फोकस करते हुए योग के साथ जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार सुबह आईएमओ की जिला प्रभारी डॉ निधि बाला के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से सटे अप्पर अरनियाला स्थित स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल में बच्चों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को आंखों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष योग क्रिया करवाई गई। वहीं बच्चों को योग के फायदे बताने के साथ साथ उन्हें निरंतर योगाभ्यास करने और परिवार के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।
- Advertisement -