-
Advertisement
Property Tax | Shimla | MC Shimla |
राजधानी शिमला के भवन मालिकों को अब तीन साल के बजाए सालाना बढा हुआ प्रापर्टी टैक्स देना होगा। नगर निगम शिमला में तीन साल बाद संपत्ति कर में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती रही है लेकिन नई व्यवस्था के लागू होने के बाद हर साल टैक्स में इजाफा होगा। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि पहले तीन साल में दस फीसदी बढ़ोतरी की जाती थी लेकिन अब जीडीपी के हिसाब से सालाना टैक्स में बढ़ोतरी की जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्य से लेकर देश के शहरों में इस टैक्स की व्यवस्था को लागू करने को जरूरी किया है ।