- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Himachal Pradesh Governor Bandaru Dattatreya) ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से भेंट कर धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) का उद्घाटन करने के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने मोदी को बताया कि उन्होंने उत्तरी और दक्षिण भारत (North-South) को जोड़ने के लिए तेलंगाना और कर्नाटक (Telangan-Karnataka) में हिमाचल पर्यटन विभाग के केन्द्र (Himachal Tourism Center) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।
राज्यपाल ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के सहयोग से मंडी जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण और शिमला, कांगड़ा और कुल्लू हवाई अड्डों के विस्तार के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार की भी बहुत आवश्यकता है। उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेलवे लाइन को पूरा करने के लिए सहयोग का आग्रह किया।
- Advertisement -