-
Advertisement
#Himachal: हिम सुरक्षा अभियान में आंगनबाड़ी कर्मियों की #Duty का विरोध, CM को लिखी पाती
शिमला। आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन संबंधित सीटू ने हिम सुरक्षा अभियान (Him Suraksha Abhiyan) में आंगनबाड़ी कर्मियों (Anganwadi workers) की ड्यूटी (#Duty) लगाए जाने का विरोध किया है। आंगनबाड़ी कर्मियों को इस दायित्व से तुरंत मुक्त करने की मांग की है। यूनियन की यह भी मांग है कि भविष्य में भी आंगनबाड़ी कर्मियों की किसी भी प्रकार के मेडिकल अथवा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में ड्यूटी ना लगाई जाए, क्योंकि इन कार्यों के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रशिक्षित कर्मचारी व आशा वर्कर्ज पहले से ही नियुक्त किए गए हैं। यूनियन ने इस बारे सीएम जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू की अध्यक्ष
नीलम जसवाल व महासचिव राजकुमारी का कहना है कि आंगनबाड़ी कर्मी ना तो स्वास्थ्य कर्मी हैं और ना ही वे इस कार्य में निपुण हैं। उन्हें इस कार्य का कोई उचित परीक्षण नहीं दिया गया है और ना ही उनकी सेवा शर्तों में इस तरह के कार्यों के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है। आंगनबाड़ी कर्मी छोटे बच्चों के लालन-पालन तथा गर्भवती व धातृ महिलाओं से संबंधित कार्यों के लिए नियुक्त किए गए हैं। वे योजनकर्मी हैं व एक विशेष योजना के क्रियान्वयन के प्रति ही वे जबावदेह हैं। उनकी कोरोना महामारी की मैपिंग, इलाज व इस से जुड़े अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता है। यह इन कर्मियों के साथ अन्याय के साथ ही कोरोना मरीजों व जनता की सेहत से भी खिलवाड़ है।
यह भी पढ़ें: Asha Worker बोलीं- काम को मना नहीं, पर सुरक्षा और मानदेय पर कब ध्यान देंगे सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया हमेशा ही आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ अन्यायपूर्ण रहा है। हिमाचल (#Himachal) में इन कर्मियों से दर्जनों कार्य करवाने के बावजूद भी ना तो इन्हें नियमित किया गया, ना ही इनके लिए पेंशन, ग्रेच्युटी व स्वास्थ्य सुविधा आदि की कोई सुविधा है। इन्हें हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्य के मुकाबले आधा वेतन भी नहीं दिया जाता है। इन कर्मियों को कोविड (Covid) वॉरियर्स का भी कोई दर्जा नहीं दिया गया है और ना ही इन कर्मियों के लिए कोई बीमा योजना का प्रबंध किया गया है। यह आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता को ही दर्शाता है। आईसीडीएस विभाग के अन्य कर्मचारी नियमित हैं, परन्तु जब भी ड्यूटी की बात आती है तो केवल योजनकर्मी आंगनबाड़ी कर्मियों को ही इस विभाग द्वारा कार्य में लगाया जाता है। यह आईसीडीएस विभाग (ICDS Department) के आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रति सौतेले रवैये को ही दर्शाता है। हिम सुरक्षा अभियान में मेडिकल क्षेत्र से प्रशिक्षित कर्मियों को ही ड्यूटी में नियुक्त किया जाए व इन्हें तत्काल प्रभाव से इस ड्यूटी से मुक्त किया जाए।