- Advertisement -
Protest: ऊना। शिक्षक के तबादला आदेश तीन दिन के भीतर रद नहीं किए गए तो ग्रामीण राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड्ड चताड़ा को ताला जड़ देंगे। यहां पर स्थानीय ग्रामीण राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड्ड चताड़ा के शिक्षक राजेश कुमार के तबादले को लेकर उग्र हो गए हैं।
ग्रामीणों ने सोमवार को एमसी पार्क से लेकर उपशिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तक एसएमसी प्रधान चमन लाल की अध्यक्षता में रोष रैली निकाली और उपशिक्षा उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपकर तबादला रद करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षा विभाग ने तीन दिन के भीतर तबादला आदेश रद न किया, तो स्कूल में ताला जड़ देंगे। अगर विभाग फिर भी न माना, तो अभिभावक स्कूली बच्चों को साथ लेकर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
एसएमसी प्रधान चमन लाल ने बताया कि हरोली निवासी राजेश कुमार पिछले आठ वर्ष से खड्ड चताड़ा स्कूल में बच्चों को शिक्षा दे रहा है। शिक्षा विभाग ने कुछ रोज पहले शिक्षक राजेश कुमार का तबादला किसी और स्कूल में कर दिया, लेकिन बच्चों के अभिभावक नाखुश है। चमन लाल ने बताया कि जब से राजेश कुमार ने स्कूल में सेवाएं देने शुरू की है, तब से स्कूल में काफी सुधार है।
बच्चों को स्वच्छ पानी मिलना, बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान, बच्चों को अनुशासन में रहना सहित अन्य सुधार बच्चों की भलाई के लिए किए है। राजेश कुमार ने स्कूल में सुधार करने के साथ-साथ अभिभावकों को सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भी आग्रह किया, जिससे बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि अगर राजेश कुमार का तबादला रद न हुआ, तो मजबूरन उन्हें स्कूल की तालेबंदी करनी पड़ेगी और बच्चों को सरकारी स्कूल से हटाकर प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलवाना पड़ेगा।
- Advertisement -