- Advertisement -
Protest: जोगिंद्रनगर। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को जोगिंद्रनगर मंडल भाजयुमो अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में बाहर प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ अपना गुब्बार निकाला। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो भाजयुमो भूख हड़ताल शुरू कर देगा, जिसका पूरा जिम्मा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व सरकार पर होगा।
जोगिंद्रनगर के विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने अपने पिछले कार्यकाल में इस अस्पताल के लिए करोड़ों रुपए के भवनों का निर्माण करवाया व इस संबंध में 19 विषेशज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति करवाई। इस अस्पताल में चिकित्सकों के 19 पद व पर्याप्त पैरा मेडिकल की भी तैनाती करवाई गई। कांग्रेस सरकार ने इस अस्पताल की तमाम सुविधाएं छीनकर इसे बिल्कुल नकारा बना दिया और अब लोगों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं से हाथ धोने पड़ गए हैं।
अर्जुन ठाकुर के अनुसार सैकड़ों लोग रोजाना इस अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज से आते हैं मगर अस्पताल में चिकित्सकों विषेशकर विषेशज्ञों के न होने से उन्हें मायूस ही लेकर लौटना पड़ता है तथा निजी क्लीनिकों में महंगा इलाज करवाने पर विवश होना पड़ता है।
- Advertisement -