- Advertisement -
नाहन। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक राजीव बिंदल की अध्यक्षता में बीजेपी मंडल नाहन मोमबत्ती लेकर डीसी कार्यालय पहुंचा और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश का सिर झुकाने वाले मामलों को लेकर बिंदल ने सीधे-सीधे प्रदेश सरकार पर अटैक किया है और साथ ही प्रदेश सरकार को हटाकर यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की है।
कोटखाई और करसोग मामले में पुलिस अभी भी अंधेरे में तीर मार रही है। जांच किस दिशा में जा रही है और दोषी कब तक पकड़े जाएंगे। यह कहना सरकार और पुलिस दोनों के वश की बात नहीं रह गए हैं। बीजेपी मंडल नाहन ने सीधे-सीधे कांग्रेस सरकार पर अंगुली उठाई है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के रवैये के कारण ही आज असामाजिक तत्वों को बोलवाला है। बीजेपी मंडल ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में गुड़िया मामले की जांच तुरंत सीबीआई को सौपने की मांग की है।
कोटखाई मामले में खाली हाथ पुलिस को जल्द बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। खराब व्यवस्था और पकड़ से दूर आरोपियों को लेकर एसएफआई जल्द सीएम वीरभद्र सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का घेराव करेगी। बहरहाल, कोटखाई में हुए गुड़िया मर्डर केस में अब प्रदेश भर में गुस्सा है। कई समाजिक व छात्र संगठन मामले की निंदा कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हमीरपुर में छात्र संगठन एसएफआई ने इस मामले में अभी तक पुलिस के किसी भी नतीजे पर न पहुंचने को लेकर रोष जताते हुए बाजार में रैली निकाली। गांधी चौक पर भी दर्जनों छात्रों ने काफी देर तक नारेबाजी कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
एसएफआई के जिला अध्यक्ष संजीव सेठी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हुई कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन सरकार अभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। केवल बयानबाजी देकर सुर्खियां बटोरी जा रही है। अब सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब सीएम से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों व मंत्रियों का भी घेराव किया जाएगा और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी।
प्रदेश में एक के बाद एक हो रही शर्मसार कर देने वाली घटनाओं से छात्र उग्र हो गए हैं। पहले करसोग में फोरेस्ट गार्ड की मौत और अब कोटखाई में मासूम के साथ हैवानियत। दोनों ही मामलों में जांच में हो रही देरी को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जंजहैली के बासा कॉलेज में छात्रों ने रोष प्रदर्शन किया और रोष रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने एसडीएम राघव शर्मा के माध्यम से सीएम वीरभद्र सिंह को एक ज्ञापन भी भेजा। बहरहाल, बासा कॉलेज से शुरू हुई रैली एसडीएम कार्यालय तक गई। उन्होंने एसडीएम और सीएम से अपने लिए भयमुक्त माहौल बनाने की मांग की है। साथ ही दोनों ही प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ने की भी मांग की।
- Advertisement -