- Advertisement -
Protest demonstration : ऊना। डाक कर्मियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीण डाक कर्मियों का कहना है कि उनके वेतनमानों को संशोधित करने के लिए गठित की गई कमलेशचंद्र कमेटी की रिपोर्ट को जानबूझ कर लटकाया जा रहा है, और केंद्र का वित्त मंत्रालय कमेटी की सिफारिशों पर कैंची चलाने की तैयारी कर रहा है, जिससे देश भर के ग्रामीण डाक कर्मियों में रोष पाया जा रहा है। ग्रामीण डाक सेवक संघ के परिमंडलीय सचिव दाताराम चंदेल ने कहा कि जीडीएस यूनियन की सभी सकारात्मक सिफारिशों के साथ जल्द लागू किया जाना चाहिए। कहा वित्त मंत्रालय जानबूझ कर कमेटी की रिपोर्ट कर लटकाकर कई सिफारिशों पर कैंची चलाने की योजना बना रहा है, जिससे ग्रामीण डाक कर्मियों रोष गहराता जा रहा है।
चंदेल के मुताबिक मंगलबार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न डाक मंडलों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। कहा कि उनकी मांगों को गौर करते हुए जल्द कमेटी की सिफारिशों को लागू न किया गया, तो 6 अप्रैल को देश भर के ग्रामीण डाक कर्मी जंतर मंतर से संसद भवन तक मार्च करेंगे। धरना प्रदर्शन में परिमंडलीय सचिव दाता राम चंदेल के साथ बलवीर सिंह, राज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुच्चा सिंह, गुरमुख सिंह, अजय कुमार, सुखदेव शर्मा, मीनाक्षी तथा बीना देवी समेत कई अन्य डाक कर्मियों ने शिरकत की।
- Advertisement -