- Advertisement -
कुल्लू। जिला में बोर्ड की बाहरवीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने जिलाभर में 80 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं और इन सभी परीक्षा केंद्र में करीब 47 सौ छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, इस वर्ष शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने वाले दो स्कूलों में सीसीटीवी की नजर में परीक्षा करवाई, ताकि उन स्कूलों के बच्चों शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का आकलन किया जाए।
वहीं, शिक्षा के उपनिदेशक जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिलाभर के करीब 80 परीक्षा केंद्रों में 47 सौ छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी और कई स्कूलों में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैंमरे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में परीक्षा के लिए तैयारी की है और अब नकल का दौर समाप्त हो गया है। क्योंकि जिस परीक्षा केंद्र में परीक्षा हो रही वहां पर फ्लाइंग स्टाफ तैनात है और इसके साथ जो शिक्षक परीक्षा ले रहा है वो भी ठीक ढंग से बच्चों की चैंकिंग कर रहे हैं, ताकि परीक्षा ठीक ढंग से हो सके।
- Advertisement -