- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल पर पाकिस्तान (Pakistan) में एक न्यूज चैनल का वीडियो जमकर वायरल (Video viral) हो रहा है। इस वीडियो में पाक पीएम इमरान खान की सत्ताधारी पार्टी PTI के एक नेता LIVE न्यूज शो के दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार (Journalist) को पीटते (Beating) हुए नजर आ रहे हैं। LIVE कैमरे के सामने हुए इस अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी’ नाम का ये शो ‘के 21 न्यूज’ चैनल पर आ रहा था। पैनल में सत्ताधारी PTI के मसरूर अली सियाल और कराची प्रेस क्लब के प्रमुख इम्तियाज खान भी शामिल हुए थे।
पैनल पर बैठने के बाद सवाल जवाब का दौर चल रहा था। इसी दौरान नेता को काफी गुस्सा आ गया। इसके बाद पीटीआई नेता अपनी सीट सीट से उठे और पत्रकार को धक्का देकर उन्हें फर्श पर गिरा दिया। इसके बाद नेता ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया। दोनों को शो में मौजूद दूसरे मेहमानों और क्रू ने अलग किया। इस घटना के बाद पीटीआई की काफी आलोचना हो रही है। पत्रकार नायला इनायत ने लिखा- क्या यही नया पाकिस्तान है? वॉइस ऑफ कराची के सदस्य वासई जलील ने लिखा- कुछ दिन पहले पीटीआई के मंत्री फवाद चौधरी ने समी अब्राहम को थप्पड़ मारा था, अब यह हुआ। अविश्वसनीय।
- Advertisement -