-
Advertisement
Coronaसे बचावः हमीरपुर की इस पंचायत में प्रतिनिधि दे रहे रास्तों पर पहरा
हमीरपुर। कोरोनावायरस( Coronavirus) के जिला हमीरपुर में दो मामले पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन की ओर से दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में तब्दील कर दिया गया है। इसके चलते प्रशासन ( Administration)ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने स्तर पर सड़कों पर पहरेदारी करने के निर्देश दिये हैं ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति पंचायत के अंदर न जा सके और न ही पंचायत का व्यक्ति दूसरे इलाकों में जा सके। हमीरपुर जिला की बल्ह पंचायत भी बफर जोन में आती है। इस पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं सम्पर्क मार्गों की निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि जिला प्रशासन ने इसका निर्णय कोरोना वायरस से बचाव के लिए लिया है। हमीरपुर जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। जिसके तहत ही प्रशासन ने जिला के दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में तब्दील किया है। जिस कारण स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों व युवाओं द्वारा सम्पर्क मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि पंचायत में कोई भी बाहर का व्यक्ति प्रवेश, और न ही कोई व्यक्ति बाहर जा सके।
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू उल्लंघन पर पूर्व IAS दीपक सानन सहित आठ लोगों पर FIR, दो गाड़ियां जब्त
बल्ह पंचायत के प्रधान युद्धवीर सिंह ने बताया कि डीसी हमीरपुर के दिशा निर्देशों के अनुसार ही पंचायत के सम्पर्क मार्गों पर स्थानीय लोगों और पंचयात प्रतिनिधयों द्वारा निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी कोरोना बीमारी से बचाव के लिए नियमों का पालन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बाकी लोगों को भी कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में घर द्वार तक सब्जियां पहुंचाने के लिए गाड़ियों को पास सुविधा मुहैया करवाई गई है। ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें और कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।