- Advertisement -
Oath: शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) धर्मवीर सिंह राणा को हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई है। राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में मेजर जनरल राणा को इस पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम वीरभद्र सिंह, सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सीपीएस जगजीवन सिंह पाल, वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, डीजीपी संजय कुमार व सरकार के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।
प्रदेश सरकार ने मेजर जनरल ‘सेवानिवृत्त’ धर्मवीर सिंह राणा को कुछ दिनों पहले राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर तैनाती की थी। मेजर जनरल राणा की तैनाती छह वर्ष और 62 वर्ष की आयु में से जो पहले हो, उस अवधि तक के लिए की गई है। राणा ने आज ही अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया। इससे पहले राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आयोग के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ करने की रहेगी।
उन्होंने कहा कि आयोग में आईटी का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। उनका कहना था कि आयोग पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा। उनका कहना था कि आयोग में किस तरह का परिवर्तन करने की जरूरत है, उसके बारे में आयोग का कामकाज समझने के बाद कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में और सुधार लाया जाएगा और वे चाहेंगे कि एचएएस कि तैयारी करने वाले उम्मीदवार आईएएस की तैयारी भी करें। इसके लिए पैट्रन भी अब काफी बदला है और दोनों परीक्षाओं का पैटर्न मिलता-जुलता है।
- Advertisement -