- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा जिला का लॉकडाउन (Lockdown) करने के बाद आज पूरे हिमाचल को लॉकडाउन कर दिया गया है। आगामी आदेशों तक हिमाचल में लॉकडाउन के आदेश जारी रहेंगे। इस दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या रहेगी पूरी तरह बंद इसके बारे हम आपको बताते हैं। लॉकडाउन के दौरान राज्य तथा अंतरराज्यीय रूटों पर चलने वाली बसों, स्टेज तथा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान टैक्सियों, ऑटोरिक्शा सहित ट्रेनों व व्यवसायिक हवाई उड़ानों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सेना, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा इमरजेंसी में अस्पताल में मरीजों को लेकर जाने वाले वाहनों, आवश्यक सेवाओं में तैनात स्टॉफ सहित जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करने वाहनों के चलाने पर छूट रहेगी। इस अवधि में बैंक (Bank) व एटीएम (ATM) पूरी तरह से क्रियाशील रहेंगे।
मेडिकल स्टोर, ऐनकों की दुकानें, टेस्टिंग लैब, करियाना, फल-सब्ज़ी, दूध, ब्रेड, मीट-मछली, बिना पक्का खाने के सामान की दुकानों के खोलने पर छूट रहेगी। इसके अतिरिक्त पेट्रोल -पंप, गैस एजेंसियां व उनके गोदाम खुले रहेंगे, जबकि अन्य दुकानें, उद्योग, वर्कशॉप व्यापारिक प्रतिष्ठान व गोदाम पूरी तरह से बंद रहेंगे। सैनिटाइजर व दवाइयों में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स के मुताबिक इस्तेमाल होने वाले लिक्विऱ, दवाइयां, सैनिटाइजर और साबुन बनाने वाले उद्योग खुले रहेंगे।
प्रशासन द्वारा एहतियातन सभी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।
जबकि आवश्यक सेवाओं व कार्यों के संचालन के लिए क्लास थ्री तथा फोर कर्मियों को बारी-बारी से कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाएगा और जो आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मी पहले से ही अवकाश पर हैं, उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी संभालने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, ट्रेज़री, बैंक, एटीएम, डाकघर, बिजली, पानी, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया, शहरी व ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालयों में आवश्यक कार्य यथावत जारी रहेंगे। जिला में सभी धार्मिक, सामाजिक आयोजनों पर पहले से ही रोक लगा दी गई है।
- Advertisement -