- Advertisement -
नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश भर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहा विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं 5 राज्यों के बाद पुद्दुचेरी (Puducherry) ने भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला पुद्दुचेरी देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश (Union Territory) बन गया है। हालांकि, विपक्षी पार्टी एआईएनआरसी और एआईएडीएमके (AIADMK) ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने के बाद बीजेपी (BJP) के तीन विधायक भी विधानसभा से बाहर चले गए थे। बता दें कि यह एक विशेष विधानसभा सत्र सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने के लिए ही बुलाया गया था। बता दें कि पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है और पार्टी सीएए का लगातार विरोध कर रही है। पुडुचेरी में कांग्रेस के 15 और डीएमके के तीन विधायक हैं। विपक्षी दलों की बात करें तो AINRC के 7, AIADMK के चार और बीजेपी के तीन विधायक हैं। गौरतलब है कि इससे पहले, केरल, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुके हैं।
- Advertisement -