- Advertisement -
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) की साजिश में पकड़े गए आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई। बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) के कोर्ट में चार्जशीट पेश न करने के चलते आरोपी को फायदा हुआ है। आरोपी को जमानत दिलाने के लिए पुलवामा के ही रहने वाले युसुफ चोपान ने अर्जी दी थी, जिस पर गुरूवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई।
आरोपी के वकील का कहना था कि युसुफ को हिरासत में लिए हुए 180 दिन हो गए हैं। जबकि अब तक एनआईए की ओर से चार्जशीट पेश नहीं की गई। ऐसे में कोर्ट का कहना था कि ऐसे में कानूनी तौर पर आरोपी को जमानत दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि आरोपी को 50 हजार के निजी बांड पर जमानत दी गई है। जमानत के साथ कोर्ट ने आरोपी को जांच के लिए बुलाए जाने पर हाजिर रहने को कहा है साथ ही ये भी कहा गया है कि वह इस तरह की गतिविधियों में कहीं शामिल न हो। गौर हो, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला सीआरपीएफ के काफिले पर किया गया था।
- Advertisement -