-
Advertisement
Pumpkin | Police | Arrest |
स्वारघाट। सयाने कह गए हैं कि दुनिया के तमाम झगड़े जर, जोरू और जमीन की वजह से होते हैं। यह अलग बात है कि आज के जमाने में कद्दू को लेकर भी सिर फुट्टौवल होती है और पुलिस थाने के चक्कर लग सकते हैं। मामला बिलासपुर की गवाल्थाई पुलिस चौकी का है। यहां पर कद्दू को लेकर दो महिलाओं के बीच धमासान हो गया । इन में एक महिला का कहना है कि वह अपनी जमीन में कद्दू तोडने गई थी, जब वह कद्दू तोड़कर घर जाने लगी तो उसकी पड़ोसी महिला ने कहा कि यह कद्दू की बेल उन्होंने लगाई है, कद्दू इनके हैं। इसके बाद गाली-गलौज करने लगी व मारपीट की। इसके बाद आरोपी महिला के परिवार वाले भी मारपीट करने लगे जिससे उसके सिर व गर्दन में चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोटकहलूर में मामला दर्ज किया है।