-
Advertisement

ऑनलाइन क्लास में बच्चों को समझाने के लिए Teacher ने लगाया ऐसा जुगाड़, Viral हो गया वीडियो
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते देश भर के स्कूल व कॉलेज बंद हैं ऐसे में ऑनलाइन स्टडी (Online Study) को प्राथमिकता दी जा रही है। टीचर्स भी अपने स्टूडेंट्स को हर चीज बारीकी से समझाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही एक केमिस्ट्री टीचर ने अपने स्टूडेंट्स को बारीकी से सब समझाने के लिए कुछ ऐसा जुगाड़ लगा दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस टीचर की तारीफ़ कर रहा है। जानिए ऐसा क्या किया है इस केमिस्ट्री टीचर ने जो उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर यूं छाया है।
ऑनलाइन क्लास घेण्यसाठी केला अजब जुगाड, शिक्षिकेची सोशल मीडियावर तुफान चर्चा pic.twitter.com/AZ4TTUuVba
— Kranti Kanetkar (@Krantikanetkar2) June 10, 2020
हेंगर और कुर्सी से बना डाला ट्राइपॉड स्टैंड
पुणे की कैमिस्ट्री टीचर के ऑनलाइन क्लास लेने के तरीके की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। दरअसल, मौमिता बी नाम की इस टीचर ने लिंकडेन पर अपने ऑनलाइन क्लास लेने के तरीके का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में मौमिता चॉकबोर्ड (Chalk Board) पर लिख रहीं हैं। उनका कहना है कि उनके पास ट्राइपॉड स्टैंड नहीं है ऐसे में उनका पढ़ाया बच्चों को समझ आ सके इसलिए उन्होंने पहले कपड़े टांगने के हैंगर में कपड़े की रस्सी बनाई और फिर अपने फोन को उससे बांध दिया और एक प्लास्टिक की कुर्सी के इस्तेमाल से ट्राइपॉड बनाया और बच्चों को पढ़ाने लगी। बता दें , इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
भारतीय फॉरेस्ट सर्विस आफिसर सुधा रामन ने भी रिपोस्ट किया वीडियो
उनके इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया- इस नजारे ने मेरा दिन बना दिया। एक टीचर उपलब्ध संसाधनों से ऑनलाइन क्लास ले रही हैं। इस तस्वीर में मुझे ढेर सारा जुनून दिखाई दे रहा है, जिससे मैं प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूं। उनके इस वीडियो को भारतीय फॉरेस्ट सर्विस आफिसर सुधा रामन ने रीपोस्ट किया और उनकी प्रशंसा की।