- Advertisement -
ऊना। पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर ऊना पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, पुलिस ने पंजाब के साथ लगती जिला ऊना की सभी सीमाओं को सील करते हुए 12 स्थानों पर नाकेबंदी की है। इन नाकों पर पुलिस के जवान 24 घंटे पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग कर रहे हैं।
एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर और अजौली में पुलिस नाकों का स्वयं निरीक्षण किया, इस दौरान डीएसपी हैडक्वाटर कुलविंदर सिंह और डीएसपी हरोली अजय राणा भी मौजूद रहे। एसपी ने नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को वाहनों की चैकिंग संबंधित उचित दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि चार फरवरी को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत नाके लगाए गए हैं, ताकि पंजाब की तरफ पैसा, शराब या नशीली वस्तुएं न जा सके।
- Advertisement -