- Advertisement -
चंडीगढ़। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड ने मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स, ह्यूमेनिटीज और वोकेश्नल स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 90.98% स्टूडेंट्स पास हुए, जो कि पिछले साल के मुकाबले 4.57% ज्यादा है। वहीं, लड़कियों ने 94.82% पास प्रतिशत के साथ लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है। इस बार 90.99% लड़के पास हुए हैं।
सरकारी स्कूल का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों की तुलना में अच्छा गया है। सरकारी स्कूल के 94.32% स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं प्राइवेट स्कूल के 87.04 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस वर्ष पंजाब बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। यानी टॉपरों का ऐलान नहीं होगा। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मार्च में होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद बोर्ड ने फैसला लिया था कि नतीजे बेस्ट पर्फोर्मिंग विषय के आधार पर दिए जाएंगे।
- Advertisement -