-
Advertisement
केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे #Punjab_CM व कई विधायक
नई दिल्ली। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे। बतौर रिपोर्ट्स, कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस विधायकों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी धरने पर बैठे हैं। इस धरने के दौरान पंजाब सीएम ने कहा कि कृषि राज्य का विषय है। हमने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए नए कृषि कानून (Farm Laws) बनाए लेकिन ये बिल अभी राज्यपाल के पास पड़े है। हम 20 तारीख़ को उन्हें बिल दे आए थे लेकिन उन्होंने अभी तक उसे राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा है।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने #Himachal को दिया बड़ा तोहफा: लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट मंजूर, मिलेगी 775 करोड़ यूनिट बिजली
[Live] Addressing media at Jantar Mantar. I have made it clear that Centre's attitude towards our farmers and undermining the State’s rights is not correct. As Chief Minister, it is my duty to protect the rights of my State and my people. https://t.co/U0aGNKwA7e
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 4, 2020
बता दें कि अमरिंदर इस मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहते थे। लेकिन मंगलवार को राष्ट्रपति ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया था। पंजाब सीएम का कहना है कि मैं राष्ट्रपति से मिलकर पंजाब की स्थिति से अवगत कराना चाहता था। उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति इस बिल को स्वीकार करेंगे। इस मौके पर अमरिंदर ने यह भी कहा, ‘शांति बनाए रखना मेरी ज़िम्मेदारी है। हमने अपने देश के लिए बहुत बार अपना ख़ून दिया और आगे भी देने को तैयार हैं। हम कोई झगड़ा नहीं चाहते।पंजाब में शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है।’ कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। गांधी जी 1909 में कहा था कि भारत का मतलब लाखों किसान होता है। हमारा इरादा राष्ट्रपति से मिलने का था। इसमें राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं थी।
मार्च से पंजाब को नहीं मिला जीएसटी का कोई भी पैसा
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में कहा कि हमारा बिल राष्ट्रपति तक नहीं पहुंचा है। मैंने एक सप्ताह पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बात की थी। किसान संगठन साफ कर चुके हैं कि वो रेल सेवाओं को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। मैं स्टेशनों पर पुलिस तैनात करने के लिए तैयार हूं। रेल सेवा बंद होने से राज्य में कोयला की कमी हो गई है। इसकी वजह से बिजली की किल्लत हो गई है। सीएम ने कहा कि हम स्टॉक से खरीद रहे हैं। मार्च से कोई GST का पैसा नहीं मिला है। 10,000 करोड़ रुपए सरकार के पास बकाया है। हमारे साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है।