- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) शनिवार शाम को हिमाचल दौरे पर पहुंचे। वह विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट उतरे और यहां से सीधे माता बगलामुखी (Baglamukhi) धाम रवाना हो गए। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह यहां अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर आए हैं। उनके आने की सूचना किसी को नहीं दी गई थी।
हालांकि उन्होंने एयरपोर्ट पर भी मीडिया से ज्यादा कुछ नहीं कहा और कोई भी राजनीतिक टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी माता बगलामुखी धाम में ही आज रात को रूकेंगे। वह यहां विशेष पूजा करने के लिए आए हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि मां बगलामुखी माता के आशीर्वाद से मनोवांछित फल मिल जाता है, शत्रुओं का नाश होता है। मंदिर में देश की कई नामी हस्तियां आती रही हैं। मां को पितांबरी भी कहा जाता है।
- Advertisement -