- Advertisement -
चंडीगढ़। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने केन्द्र सरकार (Central Government) को एक खत लिखकर ऐसे गानों (Songs) पर रोक (Ban) लगाने की मांग की है जिनमें नशा, शराब और हिंसा दिखाई गई हो। गृह विभाग ने केंद्रीय सूचना मंत्रालय और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (Union Ministry of Electronic and Information Technology) को एक खत लिख कर इस बात की सूचना दी है। इसके अलावा खत में भी यह कहा गया है कि लाइव प्रोग्राम के दौरान भी ऐसे गाने ना गाए जाएं।
विभाग ने केंद्र को भेजे पत्र में केंद्र सरकार से अपील की है कि वह नशा और हिंसा वाले गीतों को यूट्यूब (Youtube) व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के निर्देश दें, विभाग ने कहा है कि इस तरह के गीत स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं पर बुरा असर डाल रहे हैं और युवा वर्ग इन गीतों के कारण गुमराह हो रहा है। गृह विभाग ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट 2016 के दिए गए आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि, हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि लाइव कार्यक्रमों के दौरान ऐसे गीतों पर रोक लगाई जाए, इसके साथ ही हाईकोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेटों और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को भी हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने को कहा है। पत्र में आगे लिखा है, हाईकोर्ट के आदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
- Advertisement -