-
Advertisement

Patiala Violence: पंजाब सरकार ने आईजी, एसपी समेत एसएसपी का किया तबादला
Last Updated on April 30, 2022 by sintu kumar
पंजाब के पटियाला (Patiala) में बीते कल यानी शुक्रवार को जुलूस निकालने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसके बाद अब इस मामले पर पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब के सीएम भगवंत के निर्देशों पर पटियाला के आईजी, एसपी और एसएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पंजाब: पटियाला में हुई दो समुदायों के बीच हिंसा, पुलिसवालों पर चलाई तलवारें
जानकारी के अनुसार, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटियाला हिंसा में इंटेलिजेंस फेलियर पर अधिकारियों से नाराजगी जताई। अब मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला, दीपक पारिक को नया एसएसपी पटियाला और वजीर सिंह को एसपी पटियाला नियुक्त किया गया है।
बता दें कि बीते कल शहर में काफी ज्यादा पुलिस तैनात की गई थी और फिर रात 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं, पटियाला हिंसा के बाद शिव सेना हिंदुस्तान, शिवसेना बाल ठाकरे और अन्य हिंदू संगठनों ने पटियाला में बंद का ऐलान किया। जिसके बाद पंजाब के गृह मंत्रालय ने बड़ा शहर में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सुविधा बंद करने का निर्णय लिया।