- Advertisement -
नगरोटा सूरियां। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ( Punjab Governor VP Singh Badnore) ने सोमवार को अपने परिवार के साथ पौंग झील (Pong Lake) की सुंदर वादियों को निहारा। इस दौरान उन्होंने वन्यप्राणी विंग की मोटर बोट से झील के मध्य स्थित रेंसर गढ़ी टापू पहुंचे और यहां कुछ समय व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने यहां की सुंदरता की जमकर तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि एक तरफ सफेद चादर ओढ़े धौलाधार की सुंदरता तो दूसरी तरफ पंजाब के मैदानी इलाके का नजारा रेंसर गढ़ी टापू की सुंदरता में चार चांद लगाता है। उन्होंने कहा रेंसर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कोई स्टीक योजना बनाने की बात भी कही ताकि टापू को पर्यटकों के लिए आकर्षण को केंद्र बनाया जा सके।
इस अवसर पर राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने वन्यजीव विशेषज्ञ व डीएफओ डीएस डढवाल द्वारा वन्यजीवों पर लिखी किताब का भी विमोचन किया। बता दें कि राज्यपाल ने दोपहर बाद पौंग झील में विचरन करने वाले रंग बिरंगे प्रवासी परिंदों की क्लोलों का भी खूब आनंद लिया। राज्यपाल ने कहा पौंग झील की कुदरती सुंदरता से छेड़छाड़ किए बिना ही इसे विश्व के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में उभारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को केंद्र से मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पौंग झील की सुंदरता को पर्यटन से जोड़ने के लिए अपनी सिफारिश केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजेंगे और इसके लिए विशेष पैकेज का प्रावधान करने का आग्रह करेंगे।
- Advertisement -