- Advertisement -
चंडीगढ़। भारत में सबसे ज्यादा शराब के लती बच्चे पंजाब (Punjab) में हैं। नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर के जरिए किए गए मैग्निट्यूड ऑफ सब्सटेंस अब्यूज इन इंडिया नाम के एक सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में कहा गया है कि पंजाब में 10-17 साल की उम्र के करीब सवा लाख बच्चे शराब पीते हैं।
राष्ट्रीय औसत से 4 गुना
पंजाब में शराब पीने वाले बच्चों की संख्या नेशनल ऐवरेज 40,000 से तीन गुना ज्यादा है। इस सर्वे में यह बात भी पता चली है कि शराब के कारण डिसऑर्डर से 37 लोगों में से एक शख्स को उपचार नहीं मिलता। सर्वे करने वाले लोगों का मानना है कि सरकार को अपनी नीतियां बदलने की जरुरत है। ज्यादा शराब पीने के कारण पंजाब से हर साल पैंक्रिएटाइटिस से परेशान करीब 150 मरीज पीजीआई आते हैं।
सर्वे के प्रमुख रिसर्चर अतुल आंबेडकर ने बताया, ‘हमने देखा है कि एक चीज की सप्लाई बंद होने से लती शख्स किसी और चीज की लत पकड़ लेता है। इस स्थिति से तब बचा जा सकता है जब इन लोगों को अपराधियों नहीं, मरीजों की तरह ट्रीट किया जाए।’
- Advertisement -